Posts

Showing posts from May, 2023

राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन हैं?

Image
राजस्थान रॉयल्स का मालिक Manoj Badale और Lachlan Murdoch हैं. यह दोनों व्यक्ति राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक हैं. Manoj Badale का जन्म 31 दिसंबर 1967 को हुआ था. ये एक भारतीय व्यवसायी और उद्यम पूंजीपति हैं. वही Lachlan Murdoch का जन्म 8 सिंतबर 1971 को हुआ था. ये एक ब्रिटिश व्यवसायी और मास मीडिया वारिस हैं.

गुजरात टाइटन्स का मालिक कौन हैं?

Image
गुजरात टाइटन्स का मालिक CVC Capital Partners हैं और इसका स्थापना 1981 में हुआ था. वही इसका मुख्यालय Luxembourg, Main Office St Helier, Jersey में स्थित हैं. इसके अलावा इस कंपनी का मुख्य व्यक्ति Steve Koltes, Donald Mackenzie और Rolly van Rappard हैं. कंपनी प्रोडक्ट में Private equity, venture capital और credit asset management से संबंधित प्रोडक्ट बनाती/बेचती हैं. वही सर्विस में Investment Banking & Brokerage और Diversified Financial Services प्रदान करती हैं.

PhonePe का मालिक कौन हैं?

Image
फ़ोन पे का मालिक Flipkart हैं, जो एक शॉपिंग प्लेटफॉर्म हैं और फ्लिपकार्ट को Walmart ने खरीद लिया था. इसके अनुसार देखा जाये, तो फ़ोन पे का मालिक Walmart हैं, जो एक ऑफलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म हैं. इसके अलावा फ़ोन पे का फाउंडर Sameer Nigam, Rahul Chari और Burzin Engineer हैं. यह तीन व्यक्ति फ़ोन पे के फाउंडर हैं और इनके द्वरा ही इसका शुरुआत हुआ था.

टाटा का मालिक कौन हैं?

Image
टाटा कंपनी का मालिक Ratan Tata हैं और Jamsedji Tata इस कंपनी के फाउंडर हैं. इन्होंने टाटा कंपनी का स्थापना साल 1868 में किया था और इसका मुख्यालय Bombay House, Mumbai, Maharashtra, India में स्थित हैं. रतन टाटा इस मालिक के मालिक होने के साथ Chairman Emeritus और मुख्य व्यक्ति भी हैं. 2021 के अनुसार टाटा कंपनी का रेवेनुए 103 बिलियन डॉलर था और वही कर्मचारियों की संख्या 800,000 था. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं, की टाटा कंपनी कितनी बड़ी कंपनी हैं. रतन टाटा एक भारतीय बिजनेसमैन हैं और इनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था. इसके अलावा रतन टाटा को 4 अवार्ड भी मिल चुके हैं.

Paytm का मालिक कौन हैं?

Image
पेटीएम का मालिक Vijay Shekhar Sharma हैं और यही पेटीएम के फाउंडर भी हैं. इनको पेटीएम के फाउंडर और सीईओ के लिए जाना जाता हैं. विजय शेखर का जन्म 7 जून 1978 को Aligarh, Uttar Pradesh, India में हुआ था और इनकी नागरिकता इंडियन हैं. इसके अलावा पेटीएम का मुख्य व्यक्ति विजय शेखर शर्मा और अमित नय्यर हैं, जो पेटीएम के प्रेजिडेंट भी हैं. फोर्ब्स के मुताबिक विजय शेखर एक यंगेस्ट अरबपति हैं और यह कारनामा इन्होंने साल 2017 में किया था. इतना ही नही, इन्हें 2020 में 2.35 बिलियन डॉलर की टोटल नेट वर्थ के साथ, इंडिया के 62वें सबसे आमिर आमदी के रूप में पोजीशन दिया गया था. शायद इसी की वजह से विजय शेखर शर्मा को Yash Bharati अवार्ड मिला था. वही 2021 के मुताबिक पेटीऍम का रेवेनुए 420 मिलियन डॉलर था. इसके अलावा पेटीएम का पैरेंट कंपनी One97 Communications Ltd हैं.

VI का मालिक कौन हैं?

Image
देखिए, VI का मालिक कोई एक व्यक्ति नही हैं, क्योंकि वी का शेयर 4 जगह डिवाइड हैं. इसलिए वी का कोई एक स्पेसिफिक मालिक कोई नही हैं. VI कंपनी का शेयर Government of India के पास 35.8%, Vodafone Group plc के पास 25.5%, Aditya Birla Group के पास 17.80% और Private equity के पास 17.90% हैं. अगर शेयर्स के अनुसार वी कंपनी का मालिक निकाला जाये, तो वी के मालिक वोडाफोन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, वोडाफोन ग्रुप Pls, आदित्य बिड़ला ग्रुप और प्राइवेट इक्विटी हैं. वही VI का मुख्य व्यक्ति Himanshu Kapania और Ravinder Takkar कंपनी के मुख्य व्यक्ति हैं. इसके अलावा VI कंपनी का फाउंडर Kumar Mangalam Birla हैं, लेकिन ये ओनर नही हैं.

रिलायंस जियो का मालिक कौन हैं?

Image
रिलायंस जियो का मालिक मुकेश अंबानी हैं 2022 में. लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज का फाउंडर Dhirubhai Ambani हैं, जो मुकेश अंबानी के पिता हैं. धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी का स्थापना 8 मई 1973 को किया था. 2021 के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज का रेवेनुए 63 बिलियन डॉलर हैं और वही कर्मचारियों की संख्या 236,560 हैं. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज में 49.46% मुकेश अंबानी का शेयर हैं और 50.54% शेयर पब्लिक का हैं. अगर आपने रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर खरीदा हुआ हैं, तो आपको आने वाले समय में काफी फायदा होने वाला हैं. क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज से रिलेटेड जितने भी सहायक कंपनियां हैं, सभी का सर्विस वर्ल्डवाइड फैला हुआ हैं.