PhonePe का मालिक कौन हैं?



फ़ोन पे का मालिक Flipkart हैं, जो एक शॉपिंग प्लेटफॉर्म हैं और फ्लिपकार्ट को Walmart ने खरीद लिया था. इसके अनुसार देखा जाये, तो फ़ोन पे का मालिक Walmart हैं, जो एक ऑफलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म हैं. इसके अलावा फ़ोन पे का फाउंडर Sameer Nigam, Rahul Chari और Burzin Engineer हैं. यह तीन व्यक्ति फ़ोन पे के फाउंडर हैं और इनके द्वरा ही इसका शुरुआत हुआ था.

Comments

Popular posts from this blog

Paytm का मालिक कौन हैं?

गुजरात टाइटन्स का मालिक कौन हैं?