Paytm का मालिक कौन हैं?



पेटीएम का मालिक Vijay Shekhar Sharma हैं और यही पेटीएम के फाउंडर भी हैं. इनको पेटीएम के फाउंडर और सीईओ के लिए जाना जाता हैं. विजय शेखर का जन्म 7 जून 1978 को Aligarh, Uttar Pradesh, India में हुआ था और इनकी नागरिकता इंडियन हैं. इसके अलावा पेटीएम का मुख्य व्यक्ति विजय शेखर शर्मा और अमित नय्यर हैं, जो पेटीएम के प्रेजिडेंट भी हैं. फोर्ब्स के मुताबिक विजय शेखर एक यंगेस्ट अरबपति हैं और यह कारनामा इन्होंने साल 2017 में किया था.


इतना ही नही, इन्हें 2020 में 2.35 बिलियन डॉलर की टोटल नेट वर्थ के साथ, इंडिया के 62वें सबसे आमिर आमदी के रूप में पोजीशन दिया गया था. शायद इसी की वजह से विजय शेखर शर्मा को Yash Bharati अवार्ड मिला था. वही 2021 के मुताबिक पेटीऍम का रेवेनुए 420 मिलियन डॉलर था. इसके अलावा पेटीएम का पैरेंट कंपनी One97 Communications Ltd हैं.

Comments

Popular posts from this blog

PhonePe का मालिक कौन हैं?

गुजरात टाइटन्स का मालिक कौन हैं?