टाटा का मालिक कौन हैं?



टाटा कंपनी का मालिक Ratan Tata हैं और Jamsedji Tata इस कंपनी के फाउंडर हैं. इन्होंने टाटा कंपनी का स्थापना साल 1868 में किया था और इसका मुख्यालय Bombay House, Mumbai, Maharashtra, India में स्थित हैं. रतन टाटा इस मालिक के मालिक होने के साथ Chairman Emeritus और मुख्य व्यक्ति भी हैं. 2021 के अनुसार टाटा कंपनी का रेवेनुए 103 बिलियन डॉलर था और वही कर्मचारियों की संख्या 800,000 था. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं, की टाटा कंपनी कितनी बड़ी कंपनी हैं. रतन टाटा एक भारतीय बिजनेसमैन हैं और इनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था. इसके अलावा रतन टाटा को 4 अवार्ड भी मिल चुके हैं.

Comments

Popular posts from this blog

PhonePe का मालिक कौन हैं?

Paytm का मालिक कौन हैं?

गुजरात टाइटन्स का मालिक कौन हैं?